अग्निपथ योजना को लेकर शुक्रवार को भी युवाओं का विरोध जारी है. शुक्रवार सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन में आग लगा दी. युवाओं की भीड़ ने कई एसी कोच को आग के हवाले कर दिया. आग के बाद एसी कोच की बोगियां धू-धू कर जलने लगीं. आज सुबह युवाओं ने उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की.
