Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
कल खबर चलने के बाद करनाल के सेक्टर 14 में ₹6.80 लाख से बनने वाले डिवाईडर का काम रोक दिया गया और उखाड़ी गई सड़क को फिर से बना दिया गया। वहां के पार्षद संकल्प भंडारी ने मामले की गम्भीरता को समझा और काम रुकवा दिया लेकिन सवाल सबसे बड़ा ये है कि नगर निगम के जो इंजीनयर इस तरह के बेतुके और गैरजरूरी फैसले लेते है इनकी डिग्रियों की जांच होनी चाहिए कि ये जनता के पैसे बर्बाद करने वालो के लिए ऐसे ऐसे प्रोजेक्ट और आईडिया कहां से ढूंढ कर लाते है ? क्या इनका अपना दिमाग काम नहीं करता ? इस प्रोजेक्ट को परसो रात को शुरू किया गया था और 3 हादसों की खबर अभी तक आ चुकी है। मैं जनता के प्रहरी के रूप में सजगता से काम करता रहूंगा। आप भी ऐसे भ्र्ष्टाचार के मामले उजागर करते रहें। साथ रहेंगे तो जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे बचते रहेंगे नहीं तो इन्होंने लूटने में कसर नहीं छोड़ रखी है। खैर अंत में सरकार और जनता के ₹6.80 लाख बचने पर सबको बधाई।
इस ट्रेन में
न धर्म दिखा,
न जाति,
न पहचान।
यहाँ सिर्फ
इंसानियत बैठी थी।
जिसे लोग अक्सर
नज़रअंदाज़ कर देते हैं,
आज उसी ने
किसी भूखे बच्चे का
दर्द समझा।
कभी-कभी
सबसे बड़ा दिल
उसी के पास होता है
जिसे समाज
सबसे ज़्यादा जज करता है।
अगर आपको लगता है
कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है,
तो इस पोस्ट को ❤️ जरूर दीजिए।
#humanityfirst #insaniyatzindahai #kindness #respectall
छपरा के समस्तपुरा में एक 10वीं की छात्रा ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपनी मां को लूटकर भाग रहीं दो महिला चोरों को पकड़ लिया। घटना तब हुई जब गीता देवी एनएच 722 के किनारे खड़ी थीं, तभी दो महिलाओं ने उन पर नशीला स्प्रे छिड़ककर उन्हें बेहोश कर दिया और मंगलसूत्र व अन्य गहने लेकर फरार हो गईं।
बेटी पुष्पा (पुतुल) ने मां के होश में आने पर तुरंत ऑटो से चोरों का पीछा शुरू किया। करीब 3 किलोमीटर दूर कटसा के पास उसने दोनों महिलाओं को रोक लिया। इस दौरान हुई हाथापाई में पुष्पा घायल भी हो गई, लेकिन उसने हार नहीं मानी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों आरोपी महिलाओं, गोरा देवी और चंदा देवी, को पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने लूटे गए गहने बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।
कहते हैं कि सच्चे रिश्ते मौत के बाद भी साथ नहीं छोड़ते। ब्रज की धरती से प्रेम और समर्पण की एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखों को नम कर दिया है। फरह कस्बे में रहने वाली तीन बुजुर्ग 'दादियों' के बीच इतना गहरा लगाव था कि जेठानी की मृत्यु के महज एक सप्ताह के भीतर दोनों देवरानियों ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
शुभ दोपहर मित्रों 🙏
🙏🏻 जय श्री राम 🙏🏻
मैं आपका भाई सुशील पाण्डेय 🙏 समस्त एडमिन टीम की तरफ से आप सबका हार्दिक स्वागत करता हुं और आशा करता हुं आप सब भी funny post करे।
🎈दोपहरी विशेष पोस्ट🎉
😁आओ थोड़ा हंस ले😁
🤓मन की पीड़ा हर लें😌
😀कुछ अपना कहें🥰
🤣कुछ आपकी सुने🤗
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
मित्रों यह दोपहरी पोस्ट इसलिए शुरू की जा रही है ताकि, हम आपस में एक दूसरे से थोड़ा हंस बोल सके, मित्रों आजकल हर इंसान कुछ न कुछ समस्याओं से घिरा पड़ा है और इससे हम ब्राह्मण भी अछूते नहीं हैं,, तो क्यों ना कुछ चुटकुले हम कहें कुछ आप कहें और माहौल को खुशनुमा बना दिया जाए।।😃😃
तो आइए शुरू हो जाइए, कमेंट बॉक्स में चुटकुलों की बौछार 🤣पर ध्यान रहे हंसी के हंसगुल्ले भी मर्यादित रहें।। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।।
समस्त एडमिन टीम की तरफ से आप सभी का स्वागत और अभिनन्दन है 🙏🙏🙏
सिंगर और रैपर हनी सिंह का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर वो विवादों में आ गए थे. सिंगर दिल्ली कॉन्सर्ट में गाली देकर इंटीमेसी और कॉन्डम को लेकर बात करते नजर आए थे. भरी महफिल में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर हनी सिंह को काफी ट्रोल किया जा रहा था. ऐसे में अब हनी सिंह ने पूरे मामले पर सफाई दी है और सभी से माफी मांगी है.
#honeysingh #viralvideo #delhiconcert #latestupdates #abpnews