15 m - Translate

With My Travel Vibes, you can create your own customized Dubai and Abu Dhabi tour packages. Choose your preferred hotels, attractions, travel duration, and activities. Our travel experts design personalized itineraries to match your interests and budget, ensuring a unique, comfortable, and truly memorable UAE travel experience.

Book Now - https://mytravelvibes.in/ownpackages.php

Create Your Own Customized Dubai & Abu Dhabi Tour Packages
mytravelvibes.in

Create Your Own Customized Dubai & Abu Dhabi Tour Packages

Design your custom Dubai & Abu Dhabi tour. Choose hotels, attractions & duration. MyTravelVibes creates personalized packages just for you!
18 m - Translate

अन्नदाता किसानों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती 'किसान दिवस' के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर 'मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना' के अंतर्गत किसान बंधुओं को ट्रैक्टर के वितरण के साथ ही कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों, संगठनों, अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया।
डबल इंजन की सरकार में पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश की कृषि विकास दर 18% हो चुकी है। किसानों को शासन की हर योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
चौधरी साहब की पावन स्मृतियों को नमन तथा किसान बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

image
18 m - Translate

अन्नदाता किसानों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती 'किसान दिवस' के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर 'मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना' के अंतर्गत किसान बंधुओं को ट्रैक्टर के वितरण के साथ ही कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों, संगठनों, अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया।
डबल इंजन की सरकार में पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश की कृषि विकास दर 18% हो चुकी है। किसानों को शासन की हर योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
चौधरी साहब की पावन स्मृतियों को नमन तथा किसान बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

image
18 m - Translate

अन्नदाता किसानों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती 'किसान दिवस' के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर 'मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना' के अंतर्गत किसान बंधुओं को ट्रैक्टर के वितरण के साथ ही कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों, संगठनों, अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया।
डबल इंजन की सरकार में पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश की कृषि विकास दर 18% हो चुकी है। किसानों को शासन की हर योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
चौधरी साहब की पावन स्मृतियों को नमन तथा किसान बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

imageimage
39 m - Translate

भारत–पाकिस्तान सीमा रेखा (LoC) पर आतंकियों से मुकाबला करते हुए अग्निवीर मुरली नाइक ने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
आज जब उनका पार्थिव शरीर उनके गृहनगर कल्लिथंडा गांव (गोरंटला मंडल, आंध्र प्रदेश) पहुँचा, तो पूरा गांव शोक और गर्व की भावनाओं से भर उठा।
माँ भारती के इस वीर सपूत के बलिदान को नमन करते हुए नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने एक स्वर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
देश को आप पर गर्व है, वीर जवान।
🇮🇳🪖 अमर रहें अग्निवीर मुरली नाइक 🙏
शत-शत नमन, आपकी वीरता सदैव स्मरणीय रहेगी।

image
40 m - Translate

प्रधान जी हो तो ऐसी 🔥
उत्तराखंड के पहाड़ से निकली एक मजबूत सोच वाली बेटी ने पूरे सिस्टम को आईना दिखा दिया 👏
थलीसैंण ब्लॉक की युवा ग्राम प्रधान बिरमा रावत ने अपने गांव को नशा-मुक्त बनाने का साहसिक फैसला लिया है।
👉 गांव में शराब बेचने पर ₹20,000 का जुर्माना
👉 शराब पीने पर ₹10,000 का दंड
👉 शादी-समारोह और किसी भी आयोजन में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित ❌
यह फैसला सिर्फ कानून नहीं,
बल्कि उजड़ते परिवारों को बचाने, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य को संवारने की क्रांति है।
आज जब कई नेता सिर्फ भाषण देते हैं,
वहीं पहाड़ की यह बेटी ज़मीन पर बदलाव करके दिखा रही है।
🙏 ऐसी प्रधान हर गांव को मिले
❤️ मुझे तो बहुत अच्छा लगा
आप क्या कहते हैं?

image
41 m - Translate

भारत विकसित होने के लिए अधीर है।
भारत आत्मनिर्भर होने के लिए अधीर है।

image
42 m - Translate

भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं देश के समस्त किसान भाइयों को राष्ट्रीय किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
चौधरी चरण सिंह जी ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों के सम्मान, अधिकार और कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। वे सदैव किसान हितों के प्रबल पक्षधर रहे और उनकी समस्याओं को राष्ट्रीय विमर्श के केंद्र में लाने का कार्य किया।
किसान सशक्तिकरण के लिए उनके विचार, संघर्ष और योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे तथा उनका समर्पित जीवन युगों-युगों तक स्मरणीय रहेगा।

image
1 h - Translate

शिकार का नियम है मादा और बच्चों पर निशाना नहीं लगाते......
लेकिन बच्चा सांप का हो..... और जहर भी उगले.... मज़बूरी है

ये घटना जान आपके दिमाग़ झन्ना जायेंगे.... और जि हा द का जहर कहाँ तक पहुँच गया है आप सोच कर देखें...

मध्य प्रदेश के एक शहर का बेहद प्रतिष्ठित स्कूल है जिसमें मेरे मित्र की 6 साल की बच्ची पढ़ती है और पहली क्लास की छात्रा है....
पिछले दो महीनों से अचानक से बच्ची का व्यवहार बदल गया..... बच्ची डरी हुईं रहती....
बेहद संस्कारी सनातनी परिवार है तो रोज घर में मित्र की माता जी यानी बच्ची की दादी पूजा आदि करती बच्ची भी उनके साथ बैठती पर दो महीने से बच्ची इससे कतराने लगी......
बच्ची के सवाल अजीब हो गए वो अपनी माँ से पूछती के "माँ अ ल् ला बहुत ताकतवर होता है क्या?"
"भगवान से भी बड़ा"

शुरुआत में माता पिता ने ध्यान नहीं दिया पर जब बातें ज्यादा हुईं तो उन्होंने बच्ची से प्यार से बात की कुरेदा तो सच अलग ही सामने आया......
स्कूल में उस बच्ची के साथ लगभग उसी की उम्र की एक दीन वाली बच्ची भी पढ़ती है..... और ये जहर उसके दिमाग़ में उसके द्वारा भरा गया...
उस पिद्दी जि हा दी ने मित्र की बच्ची को इस तरह डराया और माइंडवाश किया के सोच नहीं सकते...
अगर तुम हिन्दू बच्चों से बात करोगी तो में फ्रेंड नहीं रहूंगी..... अगर तुम भगवान बोलोगी तो तुम्हें न र्क दिखेगा तुमको जलाया जायेगा.... तुम पूजा नहीं करोगी ये गन्दा काम है.... तुम्हारे घर की चीज में नहीं खाउंगी पर तुम्हें मेरे घर का खाना पड़ेगा....

बहुत सी बातें...... और छोटे बच्चे के लिए तो सामान्य होता है इतना ब्लैकमेल भी के "अगर तुम ये करोगे तो कट्टी"....

उस दीनी पिद्दी ने मित्र की बच्ची को एक रिंग दी और कहा के इसमें कैमरा है..... तुम्हारी हर बात मुझे पता चलेगी........

खैर जब मामला स्कूल के संज्ञान में लाया गया उन्होंने उस दीनी बच्ची से बात की और बिना हिचक और डर उस लड़की ने सारी बातें स्वीकार कीं..... हालांकि मित्र द्वारा जब ये रिकॉर्ड करने की बात कही तो स्कूल ने इनकार कर दिया......

मामला बेहद छोटी बच्ची का है तो परिवार खुल के बोलने से हिचक रहा है हालांकि मैंने उन्हें अपनी बच्ची की बात रिकॉर्ड कर देने को कहा है...... उम्मीद है वे समझेंगे के बात सिर्फ उनकी बच्ची की नहीं और बहुत से बच्चों की भी है.. यहाँ भी जिम्मेदारी से कह रहा हूँ बच्ची, शहर, परिवार आदि कोई पहचान सामने नहीं आने दूंगा...

फ़िलहाल शहर और स्कूल का नाम नहीं लिख रहा पर स्थानीय मित्र इसपर पूरी जानकारी जुटाने में मदद कर रहे हैं के ये सिर्फ उस #पिद्दी_जि_हा_द_न के माँ बाप का भरा जहर है या स्कूल का स्टॉफ भी इससे जुड़ा है.... अभी साफ होना है

लेकिन दोस्त ये खतरे की घंटी है...... आप भी देखें कहीं कोई पिद्दी बम आपके बच्चे के साथ तो स्कूल में नहीं बैठ रहा या रही......!

image
1 h - Translate

आज से ठीक 8 वर्ष पूर्व दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत द्वारा इंडियाज मोस्ट वांटेड टीवी सीरियल के होस्ट सुहैल इलियासी को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी |

उसकी मृतक पत्नी अंजू मूलतः हिन्दू थी, जो इलियास के प्रेमजाल में फंसने के बाद धर्म परिवर्तन कर अफसान बन गई | और अब वह केवल एक अफसाना बनकर रह गई |

हैरत की बात यह कि टीवी चेनल इस सजा का समाचार तो प्रसारित कर रहे थे, किन्तु उनमें यह तथ्य सिरे से गोल था कि सुहैल इलियासी के पिता मौलाना जमील इलियासी, आल इंडिया इमाम एसोसियेशन के अध्यक्ष रहे थे |

यह ह्त्या 28 मार्च 2000 को हुई थी, अर्थात न्याय मिलने में पूरे 17 साल से ज्यादा लगे | और वह भी तब, जबकि अंजू के परिवार ने पूरी सिद्दत से न्याय पाने की लड़ाई लडी |

लेकिन कहानी अभी बाक़ी है -

5 अक्टूबर 2018 को उच्च न्यायालय ने संदेह के आधार पर सुहैल को बरी कर दिया | है न कमाल की बात ? चाकू के ताबड़तोड़ प्रहारों से जख्मी अंजू ने आत्महत्या की है, यह तर्क हाईकोर्ट के गले उतर गया |

यही है हमारा न्याय तंत्र |