3 лет - перевести

#वाह_मोदी_जी_वाह...
सिंहों की सन्तानों के मुँह खून लगाकर ही मानेगा मोदी..
एक बार फिर सिद्ध हुआ कि सन्यासी से सर्वश्रेष्ठ कोई राजा नहीं हो सकता....
गांधी के द्वारा पहनाई गई अहिंसा की चूड़ियां तोड़कर वो तुम्हें अपने दुश्मनों के प्रति हिंसक बनाकर ही मानेगा...
वो ऐसे तो तुम्हें व्यक्तिगत रूप से हथियार देने का कानून ला नहीं सकता था...
इसलिए उसने "अग्निपथ" का प्रण लिया...
4वर्षों की अग्निवीर की सरकारी नौकरी....
4 वर्ष सैन्य नौकरी के बाद निवर्ति के बाद शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएंगे....
ताकि सैन्य प्रशिक्षण अनुभव के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा गार्ड, प्राइवेट कमांडो व अन्य सुरक्षा एजेंसियों में एक सम्मानित नोकरी भी कर सकोगे...
और समय आने पर आपातकाल में स्वयं व परिवार की आत्मरक्षा के लिए हथियार चला भी सकोगे.....
4 वर्ष बाद निर्धारित संख्या को स्थायी सैनिक की नियुक्ति दे दी जाएगी....
प्रशिक्षण के दौरान स्किल डेवलपमेंट के आधार पर अन्य सभी प्रकल्पों, मेकेनिकल, इंजीनियरिंग, आयुध, साइंस व अन्य प्रकार के प्रकल्पों का भी हुनर सिखाया जाएगा....
इस 4 वर्ष की नोकरी के दौरान वेतन में से एक निश्चित राशि काटी जाएगी और उस राशि के बराबर राशि मोदी सरकार आपके खाते में जमा करने के उपरांत 4 वर्ष बाद सैनिक, जो कि स्थायी नहीं हो पाया, या किसी कारणवश निवर्ति दी जाएगी ,
उसे उसके जमा राशि 5.2लाख रुपये के साथ इतनी ही राशि मोदी सरकार की ओर से मिलाकर सिखाए गए हुनर को व्यवसाय में बदलने के लिए 10.4लाख रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे.... तथा बैंक ऋण के अवसर प्रदान करने के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा....
इस प्रकार से अनुशासन से आत्मनिर्भर बनाने का भागीरथी प्रयास मोदी के द्वारा किया जा रहा है...
4 वर्षों बाद प्रत्येक वर्ष लाखों युवाओं को एक खुला आसमान अपने सपने पूरे करने के लिए उपलब्ध कराने का काम मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है...
डिग्रियों के भंवरजाल में उलझने से पहले ही 17.5 वर्ष से लेकर21वर्ष के युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की रोजगार सहित गारंटी देता हिन्दूराजा नरेंद्र मोदी.. भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की लाखों हिन्दूधर्मध्वजावाहकों की शसक्त फ़ौज खड़ी कर रहे हैं...
जो शांतिकाल में अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने के लिए लोगों को रोजगार गारंटी भी देगी और युद्ध के समय फ़ौज की अस्थायी नोकरी में सीखे आत्मरक्षा के द्वारा अपनी सम्पति, परिजनों व स्वयं की सुरक्षा भी करेंगे...
वो जब लौटेंगे फ़ौज की 4 वर्षीय सेवा करने के बाद...
उनके हाथों में लाइसेंसी हथियार भी होंगे,
लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले व्यवसायियों की फ़ौज खड़ी होगी...
अनुशासन सीखने के बाद हरामखोरी व रिश्वतखोरी पर भी लगाम लगेगी...
जब युवा अनुशासित जीवन जीने की कला सीख लेगा तो फिर आपके व मेरे भारत का भविष्य सुरक्षित भी बनेगा और उज्ज्वल भी होगा....
ये अच्छी तरह से जानता है कि संवैधानिक व्यवस्था के आधार पर काम करते हुए हिन्दूओं को कैसे मजबूत बनाने के प्रकल्प करने हैं....
साभार।

image