3 лет - перевести

उमेश कोल्हे की हत्या में किन आरोपियों का नाम आया सामने, जानिए पूरी लिस्ट
अमरावती: दवा व्‍यापारी उमेश कोल्‍हे की हत्‍याकांड (Umesh Kolhe Murder case) में अब तक 7 आरोपियों के नाम का खुलासा हो चुका है। सातों को पुलिस ने ग‍िरफ्तार भी कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है। एनआईए मामले की जांच कर रही है। अमरावती की अदालत में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को ट्रांज‍िट रिमांड पर ले लिया गया है। इन 7 आरोपियों को पुलिस ने ग‍िरफ्तार किया है, वे कौन हैं, पूरी लिस्‍ट देखते हैं।

अमरावती के उमेश कोल्‍हे की हत्‍या करने के आरोप में पुलिस ने मुदस्सर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24) शोएब खान (22), आतिब राशिद (22), यूसुफ खान (32) और कथित मास्टरमाइंड शेख इरफान शेख रहीम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में एक और संदिग्ध शमीम अहमद की तलाश कर रही है।

image