एक पाकिस्तानी लड़के ने अमेरिकन स्कूल में एडमिशन लिया। 
टीचर—तुम्हारा नाम क्या है? 
लड़का—अहमद। 
टीचर—अब तुम अमेरिका में हो, इसलिए आज से तुम्हारा नाम जॉन है। 
लड़का घर पहुंचा। 
मां—पहला दिन कैसा रहा अहमद? 
लड़का— मैं अब अमेरिकन हूं, और आगे से मुझे जॉन कहकर पुकारना। 
मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी।शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन वह स्कूल पहुंचा। 
टीचर—क्या हुआ जॉन? 
लड़का—मेरे अमेरिकन बनने के 4 घंटे बाद ही मुझ पर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर दिया। 
 
😂😂😂🤗😂😂😂 
.