2 ans - Traduire

राजस्थान के बड़े संत को मिली जान से मारने की धमकी: तलवारें लेकर पहुंचे...आश्रम को बनाया छावनी
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां के एक बड़े संत स्वामी हंसराम को पुलिस ने भारी सुरक्षा मुहैया कराई है क्योंकि संत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिली है। दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत हुई मध्यप्रदेश से। यहां स्वामी हंसराम महाराज को लेकर मध्यप्रदेश में गुरु ग्रंथ साहब को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद कुछ निहंग सिख स्वामी हंसराम को धमकियां देने के लिए नंगी तलवारें तक लेकर पहुंच गए थे। वही जब अजमेर के एक कस्बे में स्वामी प्रवचन कर रहे थे तो उन्हें सोशल मीडिया पर भी धमकी मिली।
सूचना भीलवाड़ा पुलिस को दी तो पुलिस ने अब उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है। संत हंसराम ने बताया कि देश भर में सिंधी समाज और मंदिरों आश्रम और पूजनीय स्थलों से गुरु ग्रंथ साहिब के समान गुरुद्वारों को लौटाया गया है। लेकिन इसके बाद भी भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज को धमकियां मिल रही है। अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ने इसकी निंदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है।

निहंग सिख मंदिरों पर आकर धमकी दे गए थे

स्वामी हंसराज ने बताया कि पिछले कुछ महीनों मध्य प्रदेश गए हुए थे वहां निहंग सिख हमारे मंदिरों पर आकर धमकी दे गए थे। उन्होंने 12 तारीख का अल्टीमेटम दिया था। निहंग ने धमकी दी थी कि ग्रंथ साहब हमारी सिख मर्यादा से रखो कि हम ग्रंथ साहब ले जाएंगे इसलिए 11 तारीख से ही हमने ग्रंथ साहब उनके गुरुद्वारों में पहुंचाना शुरू कर दिया। इसके बाद भी मुझे धमकियां दी जा रही है। मंदिरों में तलवार लेकर आना आखिरकार कहां तक उचित है।

image