2 años - Traducciones

तस्वीर में दिख रहे शख़्स का नाम "आस मुहम्मद" है। ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले आस मुहम्मद ई-रिक्शा चलाते हैं। आस मुहम्मद को मोदी नगर में एक बैग दिखा जब इन्होंने बैग खोला तो वो बैग पैसों से भरा था। आस मुहम्मद वो बैग लेकर पुलिस के पहुंचे और बैग जमा करवा दिया। उस बैग में तक़रीबन 25 लाख रुपए थे। इस दौर में ऐसे लोग भी हैं। आस मुहम्मद साहब की ईमानदारी की जितनी तअरीफ़ की जाए कम है।

image