हम अक्सर गलतियां करते है और उन गलतियों को लेकर ताउम्र पछताते रहते है जबकि गलतियों से हमें ख़ुद को दूसरों को जानने का अनुभव आता है गलतियों का होना स्वाभाविक है पर उनको दोहराना और जीवनपर्यंत उसे लेकर चलना, न सिर्फ ग़लत है बल्क़ि आप जीवन मे आने वाले अवसरों को भी खोते जाते है क्योंकि आप उस ग़लती से अपने लिए एक डाउट पैदा कर देते है कि आपके द्वारा किसी काम को या व्यक्ति को चुनना हमेशा ग़लत निर्णय ही रहा है और फिर यही संदेह जो ख़ुद पर हो जाता है आपको आगे बढ़ने से रोकने लगता है
संक्षित में गलतियां करना जरूरी है ख़ुद को एक अनुभवशील इंसान बनाने के लिए पर उन गलतियों से शिक्षा लेकर फ़िर वही न दोहराने का अनुभव लेकर आगे बढ़ना ही मानव की प्रवत्ति होनी चाहिए.!

image