2 anni - Tradurre

बिहार सरकार ने जिन 27 अपराधियों को संशोधन करके छोड़ा है उनमें से एक हैं आरजेडी के पूर्व बिधायक राज़ बल्लभ यादव
ज़रा जान लीजिए कौन से सोसल जस्टिस में जेल गए थे MLA

लालू यादव जी के होनहार बिरवान कार्यकर्ता और तत्कालीन
नवादा से आरजेडी विधायक राज़ बल्लभ यादव ने विधायक
रहते हुए जनवरी में साल 2016 में अपने घर पर नाबालिक
लड़की से बलात्कार किया था,पीड़िता ने केस दर्ज करवाया
जांच हुई अदालत ने साल 2018 में पॉस्को एक्ट के तहत
दोषी ठहराया उम्र कैद की सजा 50 हजार जुर्माना लगाया था

इसके बाद आरजेडी ने इनको निलंबित कर दिया था लेकिन
इनकी पत्नी को आरजेडी ने टिकट थमा दिया और 2020 में
प्रभा देवी यादव नवादा विधानसभा से ही विधायक बन गई थी

इस कांड में राजबल्लभ समेत संदीप कुमार उर्फ पुष्पंजय कुमार, राधा देवी, राधा देवी की पुत्री सुलेखा देवी, छोटी उर्फ अर्पिता एवं टिशू कुमार भी शामिल थे,सबको सज़ा हुई थी🎯
______________________________________________
एसोसियेशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक़ बिहार की
सबसे अमीर विधायकों में बिभा यादव जी तीसरे नंबर पर हैं
ये तो घोषित सम्पत्ति है बाक़ी आप खुद समझदार है मित्रों

आनंद मोहन के नाम पर खेला कुछ और खेला गया है MY
2016 में 15 वर्षीय लड़की के साथ विधायक रेप करता है
2 सालों की लड़ाई के बाद आख़िरकार 2018 में उम्र कैद
की सजा होती है और 2023 में रिहाई हो गई ,,,

वाह वाह क्या इंसाफ है भाई क्या महिला शशक्तीकरण है।
क्या सोसल जस्टिस का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इससे तो महिलाओं में तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और
कानून संविधान के न्याय के प्रति विश्वाश प्रबल हो जाएगा❓

दरअसल इसके लिए भी जिम्मेदार जनता ही है🎯

जब 2018 में इस रेपिस्ट विधायक को सजा हो गई थी और
जब उसी सीट से उसी पार्टी से आरजेडी ने इनकी पत्नी को
टिकट दिया चुनाव में उतरी उसके बाद भी जनता में वोट देकर
जितवा दिया ,जब जनता को फर्क नहीं पड़ा तो नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव क्यों फालतू में लोड लें रिहा कर दिया इनको
अब यही राज़ बल्लभ यादव गरीब गुरबों पिछड़े दलितों के
मसीहा बन जाएंगे महिलाओं की खूब सेवा करेंगे जीतकर

अगर जनता ने उसी समय अपनी वोट की चोट से जवाब दिया
होता ना तो निः संदेह आज हिम्मत नहीं होती छोड़ने की इनकी

....