2 jr - Vertalen

"देखो। मुर्दा बहा चला जा रहा है।" चिता की अग्नि में भुनी मछली खाते हुए अघोराचार्य कालूराम ने गंगा में बहती लाश को दिखा कर कहा। मंद स्मित के साथ महाराज श्री कीनाराम ने कहा,"कहां महाराज? जीवित है।" "जीवित है तो बुलाओ।" आदेशात्मक स्वर में बाबा कालूराम बोल उठे। अभिमंत्रित अक्षत गंगा की ओर फेंकते हुए तत्काल ही महाराज श्री ने मुर्दे को ललकारा, "इधर आ!" और सहज ही टिकठी में बँधा वह मुर्दा किनारे आ लगा।
"ले राम नाम जिस राम नाम में है सारी कुदरत का खेला" यह कहते हुए जैसे ही महाराज श्री नेअभिमंत्रित जल मुर्दे के ऊपर डाला वह तत्काल उठ कर खड़ा हो गया। महाराज श्री ने घुड़क कर कहा। "देख क्या रहा है? अपने घर जा।" परंतु भाग्य की करनी देख, घर पहुंचने पर उसके अपने सगे संबंधी ही अमंगल की आशंका से उससे दूर भागने लगे। हार कर उसकी बूढ़ी मां उसे लेकर महाराज श्री के समक्ष उपस्थित हुई। "महाराज आपने ही इसे जीवन दिया है, सो आज से यह आप का हुआ। अब आप ही इसके माता-पिता हैं।" महाराजश्री कीनाराम ठठाकर हंस पड़े। बोले "जा माई निश्चिंत रह!" बालक की ओर स्नेहपूर्ण दृष्टि से देखते हुए बोले, " जिसको राम जिलाए सो रामजियावन कहलाए!" और पुनः दोनों अघोराचार्य। खिलखिला कर हंस पड़े। " रामजियावन राम! उठाओ चिता की लकड़ियां और चलो धूनी पर!" नवजीवन पाये युवक को निर्देशित कर पुनः दत्तात्रेय स्वरूप अघोरेश्वर श्री कालूराम को लक्ष्य कर महाराज श्री कीनाराम ने विनयपूर्वक कहा " महाराज! कब तक खिलवाड़ करेंगे! चलिए अपने स्थान पर।" अधरों पर सहज मुस्कान तथा नेत्रों में स्वीकृति का भाव लिए हुए अघोरेश्वर श्री कालूराम उठ खड़े हुए।
" कालांतर में यही रामजियावनराम क्रीं कुंड अघोरपीठ के दूसरे पीठाधीश्वर हुए । ....... चलो आज कथा को यही विश्राम देते हैं।" मानो अलसाते हुए बूढ़े अवधूत ने नव दीक्षित किशोर से कहा। कथा के प्रवाह में खोया किशोर मानो अचानक किसी तंद्रा से जागा। उसके मुख के भावों से स्पष्ट मालूम देता था कि यूँ कथा का अचानक रुक जाना उसे अच्छा नहीं लगा। पर गुरु से से हठ भी तो नहीं कर सकता। यूं तो उन को कभी सोते नहीं देखा था परंतु रात्रि में बाबा को अधिकतर एकांत ही प्रिय था। हां, कभी मौज चढ़ी तो रात भर मुक्की लगवाते थे। और कहानी सुनते सुनाते सो अलग। आगे सुनने की लालच से थोड़ी ढिठाई कर पूछ ही बैठा, सरकार आज मुक्की नहीं लगवाएंगे? बालक के इस निर्दोष सयानेपन पर बाबा को हंसी आ गई पर अनमनेपन का अभिनय करते हुए से बोले, "ना आज मन ना हौ। जा, तुहूँ सोवऽ।"
"जी" मुंह लटकाए किशोर ने उत्तर दिया और जाने को हुआ। "कुछ पूछै के रहल?" कुटी के द्वार तक पहुंचा ही था कि बाबा ने पूछा। छोकरे की आँखें चमक उठीं और हामी में उस ने मुंडी हिला दी। पूछ ल, नाहीं त रात भर सुताई ना लगी (नींद नहीं आयेगी) । प्रश्न तो मन में बहुतेरे थे पर फिर भी समय देखते हुये किशोर ने एक ही जिज्ञासा सामने रखी। बाबा सब कहते हैं कि अघोर मार्ग में शिव और भगवती ही प्रधान उपास्य देव हैं फिर ये अपनी परम्परा में सब के नाम के अंत में राम का नाम क्यूँ जुड़ा रहता है... महाराज श्री कीनाराम, कालूराम से ले कर आप त

image