तमाम विवादों में फंसी ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की रिलीज से पहले काफी बवाल हो रहा था और कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध करते हुए फिल्म को बैन करने की मांग भी की थी. वहीं अब जब ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में पहुंची है तो फिल्म को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसकी ओपनिंग अच्छी रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरल स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों का कारोबार किया है. कुछ ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म वीकेंड में अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
#thekeralastoryboxofficecollection #thekeralastory
