यह है लंदन में रहने वाली भारतीय महिला। वहाँ छठ पूजा करने के लिए परम्परिक नदी या तालाब नही मिला तो टब में ही उतर कर अपने रिवाज़ को पूरा किया। लेकिन अपने सांस्कृतिक त्योहार को नहीं छोड़ा। ऐसे ही लोगों के कारण विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति होते हुए भी आज तक बचा हुआ संसार में। ऐसे लोगों पर गर्व करना चाहिए सनातन परिवार को।
