guru gobind singh ji का जन्म नोवे पातशाह गुरु तेग बहादुर जी के गृह में उनकी शादी के 27 साल बाद माता गुज़री जी की कोख में 22 दसंबर 1666 ई : ( पोह सुदी सप्तमी संमत1723 बिक्रमी )दिन बुधवार समय आधी रात के बाद ( भट्ट वहीआ में लिखे अनुसार ) को पटना साहिब ( बिहार प्रांत की राजधानी ) में हुआ। आप जी के लिखे बचित्र नाटक में खुद की गवाही भरते नज़र आते है। आप जी के जन्म समय ओरंगजेब का राज था। चारो तरफ लोग जुलम के शिकार थे। जन्म के समय आप जी के पास मामा किरपाल चंद थे और गुरु तेग बहादुर जी सिखि प्रचार के लिए बाहर गए थे। आप जी के आगमन पर सभी ने बहुत ख़ुशी मनाई। पटने में आप 6 साल (1666 ई: से 1672 ई तक रहे । फिर आप जी चक्क नानकी ( आनंदपुर साहिब ) आ गए। जहाँ आप जी 1672 ई: से 1675 ई: तक रहे।
