ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है. नेटिजंस फिल्म के कास्ट सहित फिल्म के संवाद पर आपत्ति जता रहे हैं. फिल्म के डायलॉग्स की भी जमकर आलोचना की जा रही हैं. इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने अपने नए इंटरव्यू में कहा है कि अगर उन्हें ‘आदिपुरुष’ का ऑफर मिलाता तो भी वह इस फिल्म को नहीं करते.
