BJP के दरवाजे पर नाक भी रगड़े नीतीश, तो उन्हें वापस नहीं लेंगे’ - सुशील मोदी के बयान से बिहार में बढ़ी हलचल
नई दिल्ली 3 जून। महाराष्ट्र में बदले सियासी समीकरण के बाद अब बिहार में भी सियासी पारा चढ़ चुका है। सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ हो गई है कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार कर एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। सियासी क़यासबाज़ी के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी के बयान ने सियासी हलचल ला दी है।
मीडिया से मुखातिब होते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार भाजपा के दरवाज़े पर नाक भी रगड़ लेंगे तो उन्हें पार्टी में नहीं लिया जाएगा। भाजपा अब नीतीश कुमार को बोझ उठाने लिए तैयार नहीं है।
महाराष्ट्र में हुए सियासी खेला के बाद सुशील मोदी ने बिहार में राजनीतिक समीकरण बदलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने दावा किया है कि जिस तरह महाराष्ट्र में NCP का हाल हुआ है, बिहार में उसी तरह का हाल JDU का मुमकिन है। सुशील मोदी ने कहा कि पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का परिणाम एनसीपी में टूट है।
भाजपा नेता सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर राहुल गांधी को प्रोजोक्ट करने के लिए 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई, इधर NCP बिखर गई। बिहार में बहुत जल्द JDU सें टूट होने की संभावना है। टूट के डर से ही नीतीश कुमार MLA और MP के साथ अलग-अलग बाते कर रहे हैं। जदयू के विधायक और सांसद राहुल और तेजस्वी में से किसी को स्वीकार करेंगे। इसी वजह से पार्टी के अंदर जल्द ही भगदड़ हो सकती है।
