बुलाकी दास स्वामी गंगाशहर बीकानेर का आप सभी आदरणीय सदस्यों को राम राम सा जय श्री राम
*जो हुआ वह अच्छा हुआ..... जो भी हो रहा है अच्छा हो रहा है....आगे जो होगा वह भी अच्छा ही होगा....तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो... तुम क्या लाए थे जो तुमने खो दिया.... तुमने क्या पैदा किया जो नष्ट हो गया तुमने जो लिया यही से लिया जो दिया यही पर दिया...... जो आज तुम्हारा है कल किसी और का था... कल किसी और का होगा।परिवर्तन ही संसार का नियम है..... सारी दुनिया आपके सामने झुके ऐसी दुआ कभी मत माँगना....लेकिन दुनिया की कोई ताकत आपको झुका ना सके ये दुआ जरूर माँगना ...!*
*सादगी सर्वोत्तम सुन्दरता है....क्षमा अतुलनीय बल है....नम्रता सर्वश्रेष्ठ गुण है... एवं मित्रता सर्वोत्कृष्ट संबंध है*

image