• सत्संग से वैराग्य, वैराग्य से विवेक, विवेक से स्थिर तत्त्वज्ञान और तत्त्वज्ञान से मोक्ष की प्राप्ति होती है॥
• बार-बार जन्म, बार-बार मृत्यु, बार-बार माँ के गर्भ में शयन, इस संसार से पार जा पाना बहुत कठिन है...!!
_ किन्तु जो मेरी शरण ग्रहण करता है उसके लिए ये भव सागर गोखुर के तुल्य है...!!
