अब खपरैल घर बहुत कम रह गया है गाँव मे ,अब नयी पीढ़ी के लिए ये खपरैल घर पर्यटन का केंद्र होगा. आज अपने गाँव मे घुम रहा था तो एक नयाब खपरैल घर मिला जिस के साथ सेल्फी लिया हू आप लोगो को कैसा लगा . मेरा घर भी घर एक समय ऐसा ही था बारिश मे पानी टपकता था . अब तो दिखावे की दुनिया मे लगभग सब का घर पक्के का हो गया है .