जाने-माने राइटर व ऐक्टर कादर ख़ान एक ज़माने के मशहूर विलेन थे और कभी परदे पर दहशत का दूसरा नाम समझे जाते थे, लेकिन 90 के दशक तक आते-आते उन्होंने कॉमेडी व कैरेक्टर रोल करने शुरू कर दिये और विलेन की इमेज को पूरी तरह से तोड़ दिया। दरअसल कादर ख़ान ने अपनी ख़तरनाक विलेन की इमेज तोड़कर कॉमिक किरदार करने का फैसला अपने परिवार और अपने स्टूडेंट्स की वजह से लिया था।
कादर खान जब फिल्मों में विलेन का किरदार करते थे तो उनके बेटों को स्कूल में अन्य स्टूडेंट्स चिढ़ाया करते थे। यहां तक कि एक बार उनके बेटे सरफराज का इस चक्कर में झगड़ा भी हो गया था। इधर कादर खान की पत्नी भी उन्हें फिल्मों में विलेन बनने से रोकने लगी थीं। इतना ही नहीं उनके कॉलेज के स्टूडेंट्स भी उन्हें विलेन का रोल न करने के सलाह दिया करते थे।
यहाँ हम बता दें कि फिल्मों में करियर बनाने के पहले, कादर खान 'एमएच सैबू सिद्दिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग' में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे। इन चौतरफा दबावों की वज़ह से ही कादर खान ने विलेन के किरदार लेने धीरे-धीरे छोड़ दिये थे।

image