2 ans - Traduire

Ajmer 92 का ट्रेलर रिलीज, ब्लैकमेल, रेप और सुसाइड देख दिल दहला
मुम्बई 17 जुलाई । पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्म अजमेर 92 चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के ट्रेलर का इंतजार फैंस को बेसब्री से था और अब रियल इंसिडेंट्स से इंस्पायर्ड बताई जा रही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से महिलाओं के साथ अजमेर में दुर्व्यवहार होता गया और पुलिस-प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. ट्रेलर काफी डिस्टर्बिंग है और इसमें दिखाया गया है कि महिलाओं पर किस तरह से अत्याचार किया गया.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में साल 1992 में राजस्थान में कई सारी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की कहानी दिखाई गई है. कैसे लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था और उनका रेप किया जाता था ये इस ट्रेलर में देखने को मिल रहा है. रोते-बिलखते मां-बाप इंसाफ की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से उस दौर में बदमाश बेखौफ थे और इस तरह के कुकर्म को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचकते थे.
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. रौंगटे खड़े कर देने वाले इस ट्रेलर को शेयर करते हुए तरण आदर्श ने कैप्शन में लिखा- रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म अजमेर 92 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म 21 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ट्रेलर पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद लोग इसपर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई इसे राजस्थान में होने वाले आगामी इलेक्शन से जोड़ रहा है तो कोई इसे पहले से ही ब्लॉकबस्टर बता रहा है.
ये स्टार्स हैं फिल्म का हिस्सा
फिल्म की बात करें तो इससे पहले इसका जब टीजर रिलीज हुआ था उस समय भी फिल्म को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था. अब इस ट्रेलर को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया कैसी होती है ये तो आने वाले समय में सामने आएगा. फिल्म की बात करें तो इसमें करण वर्मा, राजेश शर्मा, अल्का अमीम, मनोज जोशी, शालिनी कपूर और जरीना वहाब जैसे स्टार्स नजर आएंगे.

image