2 yrs - Translate

धार्मिक अंधविश्वास से बेशक देश बर्बाद हो गया होगा पर इससे बीजेपी तो पूरी तरह आबाद हो गई? पिछले 9 साल से देश का प्रधानमंत्री धार्मिक अंधविश्वास फैलाने के लिए एकसूत्री कार्यक्रम बनाकर चल रहा है, उससे देश में बीजेपी मोदी के करोड़ों अंधभक्त बन चुके जिसके दम पर बीजेपी वर्षों तक आबाद रह सकती है! अंधभक्तों के लिए ना सुलभ शिक्षा की जरूरत है, ना स्वास्थ्य की, ना रोजगार की! बस उनके लिए मोदी बड़े-बड़े मन्दिर बनवा रहा है, बड़ी-बड़ी मूर्तिया लगवा रहा है, धार्मिक यात्राओं के लिए सहूलियत दे रहा है, बस अंधभक्तों के लिए इतना काफी है, धर्म की अफीम सूंघकर मोदी मोदी जयकारा लगाते रहेंगे! बाकी उनको क्या करना है चाहे उनकी आने वाली पीढियां हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगेगी उसकी भक्तों को चिंता नहीं।

image