अब टेस्ला कंपनी ने भारत में अपना कारोबार को शुरू करने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया है। टेस्‍ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने पुणे के पंचशील ब‍िजनेस पार्क में एक ऑफिस किराये पर लिया है। फिलहाल इसी ऑफिस में टेस्ला कंपनी के तमाम अधिकारी काम करेंगे, और धीरे-धीरे बिजनेस को शुरू करेंगे। कहा जा रहा है कि इस ऑफिस में तमाम तरह की बैठकें होंगी।
रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक टेस्ला 60 महीने के लिए ऑफिस पट्टे पर लेने के लिए 11.65 लाख रुपये का मासिक किराया और 34.95 लाख रुपये की सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करेगी। पंचशील बिजनेस पार्क मौजूदा समय में अभी बन ही रहा है और इसकी कुल साइज 10,77,181 वर्ग फुट है।

image