किसी ख़ान की फ़िल्म आती तो कनाडियन कुमार तुरंत ही अपनी फ़िल्म की रिलीज़ डेट टाल देता।
लेकिन फ़िल्म आ रही थी देशभक्ति आधारित ग़दर 2 तो ये भाई साहब को भी अपनी फ़िल्म उसी दिन रिलीज़ करनी थी।
क्योंकि ये है तो वही ख़ान गैंग के ग़ुलाम कैसे ना सूने अपने आकाओं की।
फ़िल्म भी ऐसी बनाये जिसमे सनातन का अपमान हो रहा हो रिज़ल्ट भी सामने आ गया जनता ने सही सबक़ सिखाया।
ग़दर 2 की पहले दिन की कमाई 40 करोड़ वही Omg2 की 10 करोड़।
वही देश भर व आगरा में अक्षय कुमार अभिनीत ओ माय गॉड 2 रिलीज होने के बाद उसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
