#गदर3 की कहानी के लिए कारगिल तक नहीं जाएंगे। कहानी उससे बहुत पहले सेट हो जाएगी। यह भी कहा था कि इसके लिए दर्शकों को कम से कम 3 से 4 साल इंतजार करना पड़ेगा। ये संकेत दिए गए हैं।
ओटीटी के दौर की तरह 80-90 के दशक में भी वीसीआर का दौर था। उस वजह से सिनेमाघरों में दर्शक नहीं आ रहे थे, इसलिए उनको कमरे से बाहर सिनेमाघरों में लाने का काम एक्शन विधा फिल्मों ने किया और आज भी #johnwick या #missionimpossible जैसी एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्में पूरी दुनिया में कर रही हैं।