जो लोग कहते हैं कि महाराणा सांगा ने बाबर को भारत में बुलाया था, उनसे कुछ प्रश्न हैं हमारे :-
* बाबर 1526 से पहले 4 बार भारत में अवैध प्रवेश करके सीमा पर हमला कर चुका था। ये आक्रमण बाजौर, भेरा, लाहौर और दीपालपुर पर किया था। क्या सभी बार उसे न्योता दिया गया था ?
* बाबर के भारत में आने से पूर्व उसकी उपलब्धि ये थी कि उसने 3 बार समरकंद को हारा और फिर उसने समरकंद को जीतने का प्रयास ही छोड़ दिया। उस समय तक उसकी छवि एक असफल कबीले के सरदार से ज्यादा नहीं थी, फिर उसे महाराणा सांगा भारत में क्यों बुलाएंगे, वो भी वे महाराणा सांगा जिनके ध्वज तले अनेक राजा और सामन्त खड़े रहते थे, वे महाराणा सांगा जो उस समय तक एक भी युद्ध नहीं हारे, वे महाराणा सांगा जिन्होंने मालवा, दिल्ली और गुजरात के सुल्तानों को शिकस्त दी थी।
* दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को महाराणा सांगा ने खातोली और बाड़ी के युद्धों में परास्त किया था। फिर उसी लोदी को हराने के लिए वे बाबर को भारत में क्यों बुलाते ?
* खातोली के युद्ध में महाराणा सांगा ने अपना एक हाथ खो दिया और एक पैर ने काम करना बंद कर दिया, लेकिन फिर भी न सिर्फ विजयी रहे, बल्कि इब्राहिम लोदी के बेटे को बन्दी बनाने में भी सफल रहे। महाराणा सांगा ने इस शहज़ादे को कुछ दिन बाद कैद से रिहा कर दिया, अगर वे चाहते तो उसके बदले इब्राहिम लोदी से बहुत कुछ मांग सकते थे जिससे लोदी की शक्ति क्षीण होती, पर उन्होंने ऐसा किया नहीं। यहां अगर महाराणा सांगा को इतनी ज्यादा इच्छा होती दिल्ली का राज पाने की, तो उन्होंने इतनी दरियादिली क्यों दिखाई ?
* महाराणा सांगा ने मालवा के महमूद खिलजी को कैद करके कुछ महीने बाद न सिर्फ रिहा किया, बल्कि उसे उसका राज्य भी लौटा दिया। यदि महाराणा सांगा दिल्ली का तख्त लेने को उत्सुक होते, तो क्या उन्हें इतनी छोटी सी बात पता नहीं थी कि दिल्ली जैसे राज्य को पाने के लिए मालवा जैसे राज्य को मेवाड़ में शामिल करके बड़ा राज्य बनाना चाहिए। महमूद खिलजी को रिहा करने की बातें फ़ारसी तवारीखों में भी बड़ी प्रशंसा के साथ लिखी गई है। इतने महत्वाकांक्षी शासक होते महाराणा सांगा, तो जानबूझकर ऐसी चूक क्यों की ?
* यदि महाराणा सांगा बाबर को भारत में बुलाते, तो पानीपत के युद्ध में महाराणा सांगा ने बाबर का साथ क्यों नहीं दिया ? यदि उन्हें दिल्ली का राज ही चाहिए होता तो बाबर का साथ तो उन्हें देना ही पड़ता।
है किसी के पास इन सभी प्रश्नों के उत्तर ?
