कनखल में गंगा किनारे बना गीता मंदिर शंकराचार्य चौक से कनखल आने वाले मार्ग पर बना हुआ है, जिसमे दुर्गा माता, भोलेनाथ, गीता माता, राधा कृष्ण, भगवान विष्णु के अवतार, संकट मोचन हनुमान, गणेश और एक बड़ी यज्ञ शाला बनी हुई हैं. मंदिर में बनी यज्ञशाला में यहां आने वाले श्रद्धालु यज्ञ, हवन करते हैं
