कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान ने रविवार को दिल्ली से उड़ान भरने की कोशिश की और इसी दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आया कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा जब तक कि इंजीनियरिंग टीम विमान की इस तकनीकी समस्या को ठीक नहीं कर लेती है. रिपोर्ट के मुताबिक जबतक विमान ठीक नहीं हो जाता है तब तक पीएम ट्रुडो भी भारत में ही रहेंगे!
#pmjustintrudeau #pmtrudeauflight #g20 #g20summit #g20summitdelhi #justintrudeau #g20summitinindia
