2 años - Traducciones

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान ने रविवार को दिल्ली से उड़ान भरने की कोशिश की और इसी दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आया कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा जब तक कि इंजीनियरिंग टीम विमान की इस तकनीकी समस्या को ठीक नहीं कर लेती है. रिपोर्ट के मुताबिक जबतक विमान ठीक नहीं हो जाता है तब तक पीएम ट्रुडो भी भारत में ही रहेंगे!

#pmjustintrudeau #pmtrudeauflight #g20 #g20summit #g20summitdelhi #justintrudeau #g20summitinindia

image