लगभग 50 साल पहले 11 सितम्बर 1973 को 1:15 बजे मध्यरात्रि (मंगलवार) में आज ही की तरह अनंत चतुर्दशी के पवित्र दिन नीम करोली बाबा महाराजजी हृदयाघात के कारण अनन्त में विलीन हो गए थे।
आज 11 सितंबर 2023 को पूज्य गुरुदेव की 50 वीं पुण्य तिथि है
महाराज जी की कृपा सदैव आप और आपके परिवार पर बनी रहे
