2 yrs - Translate

सिंघम फ्रेंचाइजी कि तीसरी फिल्म सिंघम अगेन कि शुटिंग शुरू हो गई हैं। रोहित शेट्टी ने फिल्म कि शुटिंग शुरू होने कि जानकारी दी हैं। रोहित ने पूजा अर्चना करते हुए सिंघम कि शुटिंग शुरू करने कि तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करी हैं। वैसे अजय देवगन और रणवीर सिंह ने भी पूजा करके शुटिंग शुरू करने कि तस्वीर आज शेयर करी हैं। तस्वीर में रोहित शेट्टी, अजय देवगन और रणवीर सिंह एकसाथ दिखाई दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक रोहित शेट्टी कि फिल्म सिम्बा में दिखाई देनेवाले रणवीर सिंह इसबार सिंघम में भी दिखाई देनेवाले हैं। बता दे रोहित शेट्टी ने पूजा अर्चना के साथ शुटिंग शुरू करने कि तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा हैं "सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा, सूर्यवंशी...। 12 साल पहले, जब हमने सिंघम बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह एक कॉप यूनिवर्स में बदल जाएगी! आज, हम सिंघम अगेन का फिल्मांकन शुरू कर रहे हैं... हमारी पुलिस फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म। इसमे हम अपनी जान लगा देंगे! बस आपका प्यार और दुआ की ज़रूरी है!

image