2 años - Traducciones

एशियन गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की निशानेबाज पलक ने स्वर्ण पदक व ईशा सिंह ने रजत पदक अर्जित कर भारतीय निशानेबाजी के इतिहास में एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ दिया है।
समूचे देश को गर्वित करती इस अविस्मरणीय व प्रेरणादायी उपलब्धि के लिए दोनों खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन!
जय हिंद!