त्याग,तपस्या,समर्पण,करुणा का दूसरा रूप धरती पर साक्षात भगवान पिताजी श्री हरिशंकर जी बोहरा के जन्म दिवस पर द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण से स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हू ! आप आदर्श ईश्वर स्वरूप महामानव है तपस्या करने के साथ आज भी निरंतर गो सेवा अपने हाथो से करते है !