2 Jahre - übersetzen

कई बार सोचता हूं तो समझ नहीं पाता हूं की हम किस ओर जाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि जहां हमारे से पहले के लोग और कुछ घरों में अभी भी लोग घर से निकलते समय अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलते थे जिससे घर के बड़ों का भी मन खुश हो जाता था वहीं आजकल के लोग घर से निकलते समय हाथ हिलाते हैं बाय बाय करते हैं या फिर बिना बोले ही निकल जाते हैं। में ये तो नहीं कहता की आजकल का तरीका गलत है लेकिन हां पहले वाला तरीका मेरे मन को छू जाता है मुझे तो वही तरीका ज्यादा पसंद आता है। क्योंकि पहले वाले तरीके में हम घर से जब बाहर निकलते समय बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलते थे तो हमें मार्गदर्शन और आशीर्वाद दोनों एकसाथ मिल जाते थे जिससे हमें हमारी मंजिल तक पहुंचने में मदद भी मिलती थी और हमें आशीर्वाद लेने से एक सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति भी होती थी।

image