अक्सर क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच अफेयर की खबरें आती रहती हैं। अबतक कोइ क्रिकेटरों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ शादी भी करी हैं। कोइ क्रिकेटरों का बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर भी रह चुका हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरभ गांगुली का भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर रह चुका हैं। सौरभ का बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा के साथ अफेयर रह चुका हैं। दोनों की अफेयर की खबरें एक समय पर काफी चर्चाओं में था। दोनों ने 2 साल तक डेट किया और फिर दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक नगमा ने सौरभ से शादी की डिमांड करी थी लेकिन उनसे सौरभ शादी नहीं कर सकते थे क्योंकि वे पहले से ही डोना के साथ शादीशुदा थे। कहा जाता हैं कि नगमा के प्यार में आकर सौरभ ने एक बार डोना से तलाक लेने का भी मन बना लिया था। लेकिन इसका असर जब करियर पर पड़ने लगा तो सौरभ ने नगमा से अलग होने का ही फैसला लिया। खबरों के मुताबिक उस वक्त अफेयर के वजह से सौरभ के क्रिकेट करियर में काफी ज्यादा विवाद होने लगा था और इन विवादों के वजह से उन्होंने नगमा से अलग होने का ही फैसला लिया। दोनों ने 2001 को ब्रेकअप किया। कहा जाता हैं कि ब्रेकअप के बाद दोनों ने 18 साल तक बातचीत नहीं करी।