2 Jahre - übersetzen

अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते पहली बार पंजाब के नाम हुई क्रिकेट की यह ट्राफी
दोस्तो, हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला पंजाब और बड़ौदा टीम के बीच 6 नवंबर को खेला गया। जिसमे पंजाब की टीम ने 20 रन से जीत हासिल करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
बात दें कि यह पहली बार हुआ जब पंजाब की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की। पंजाब की जीत में अनमोलप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे। इसके जवाब में बड़ौदा की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन पर ढेर हो गई। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके और मैच का पूरा रुख पलटकर रख दिया।
पंजाब की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी 113 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में बड़ौदा टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 203 रन पर ढेर हो गई। जिसके चलते पंजाब की टीम ने 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की।

image