मुख्यमंत्री जी और लुधियाना के मालिक कमिश्नर साहब नशे के खिलाफ रैली निकालना एक अच्छी बात है लेकिन जो आपकी ड्यूटी बनती है नशे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करना वह आप ईमानदारी से निभा दे तो हमें लगता है की नशा 2 दिन में खत्म हो जाएगा आप दोनों अपने दिल पर हाथ रखकर क्या यह कह सकते हैं की नशा ऐसी रैलियां कर कर खत्म कर सकते हैं जहां जो नशा बेच रहा है या कर रहा है उसे पर कोई असर होगा आप एक दफा सोच जरूर... मान साहेब आप पंजाब के लिए कभी तो गंभीर होकर सोचें कि आप कर क्या रहे हैं...