इम्पैक्ट प्लेयर होता है, बीच मैच में आता है चौके-छक्के मारता है। चार गेंद में 32 रन बनाता है , न फ़ील्डिंग करता है न रनिंग। विपक्षी खेमे में अफरा-तफ़री का माहौल पैदा करता है और वापिस पवेलियन लौट जाता है।
पहले दौर की इनिंग के बाद लग रहा था कांग्रेस बढ़िया गेंदबाजी कर रही है फिर उतारा भाजपा ने अपना इम्पैक्ट प्लेयर - सत्यनारायण गंगूराम पित्रोदा। सामान्यतः ये रोल मणिसंकर और दिग्विजय सिंघ का होता था पर इस बार की auction में भाजपा ने अमेरिका का बंदा उतार दिया।
उसने न पैड पहने, न दस्ताने, न हेलीमेंट, न L गार्ड। उठाई गेंद और मुहँ से ही 1 गेंद पर 32 रन बना डाले।
बोल दिया कि inheritance tax लगाओ इंडिया में। आदमी का जमा किया हुआ आधा पैसा आदमी के बच्चे रख लें और बाक़ी आधा सरकार रख ले। इतना पैसा लेकर जाएगा कहां इंसान। और राहुल जी ने तो मैनिफेस्टो में भी लिखा है तो अब तो हम कर के दिखाएँगे
अब शाम को मोदी जी रैली में जब पुरस्कार वितरण समारोह में ट्रॉफ़ी लेने आएँगे तो कांग्रेसी कहेंगे इसके बल्ले में स्प्रिंग है।
Ladies and Gentleman, Satyanarayn Ganguram Pitroda has won the match already
