1 y - Translate

मुश्किल से दस पंद्रह दिन के हुये थे ये दोनों हिरण के बालक हरी ओर गोपाल।ओरण मे नन्ही सी जान को अठखेलियाँ करते देखता तो बड़ी ख़ुशी होती थी।सोचा था इनके हर रोज फोटो लूंगा आफिस जाते समय।आज सारे सपने टूट गये।हरी इस दुनिया में नहीं रहा ओर गोपाल को भर्ती करवाया है रेस्क्यू सेंटर।दोनों की मायें ओरण मे बिलख रही हैं मेरे दर्द को कोई समझ नहीं पायेगा मित्रों ।पिछले कुछ सालों में काफ़ी प्रयासों के बाद लगा था अब कुछ सकारात्मक होगा पर आज फिर असफलता हाथ लगी है।
मित्रों थार के हिरण कुत्तों द्वारा नोचे जा रहे हैं ओर वन विभाग सोया हुआ है।वन विभाग की नींद कब खुलेगी ओर कब ये कुत्तों को नियंत्रित करेगा।आप सभी से अनुरोध है की इन वन्यजीवों की आवाज बने।कल शाम रविवार को एक ट्विटर ट्रेंड चलाने का सोचा है आप सभी बढ चढ के हिस्सा लेवें। #कुत्तो_से_हिरण_बचाओ ट्विटर पर शाम को 8 बजे से ज़्यादा से ज़्यादा ट्विट करे।ओर इसे शेयर ज़रूर करें। मित्रों हमें अब बोलना पड़ेगा नहीं तो हिरण अगले पाँच सालो में ख़त्म हो जायेगें।

image