1 y - Tradurre

राहुल गांधी जी को रायबरेली से नामांकन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं, एक अति उत्तम निर्णय भी, रायबरेली से उनके परिवार का गहरा रिश्ता है, उन्होंने उस रिश्ते का परिवार का सोनिया गांधी जी के बाद सबसे बड़ा सदस्य होने के नाते सम्मान रखा और अमेठी से श्री किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाना सर्वाधिक उचित निर्णय है। एक व्यक्ति जिसने लगभग 40 वर्ष रायबरेली और अमेठी के लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया, अमेठी की जनता निश्चित तौर पर उस व्यक्ति को विजयी बनाकर भारत की लोकसभा में भेजकर उपकृत करेगी, इसका मुझे विश्वास है। आखिर भावना और सेवा का रिश्ता बड़ा गहरा होता है। Rahul Gandhi जी ने भावना के रिश्ते को मजबूत किया, तो शर्मा जी के साथ सेवा का रिश्ता मजबूत होगा, यह हम सब कांग्रेस जनों की कामना है।

image