1 ذ - ترجم

पवन सिंह की आम्रपाली दुबे के साथ दिल जीत लेने वाली प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में इन दोनों के साथ में निरहुआ भी दिखाई दे रहे हैं जो आम्रपाली दुबे के सबसे खास अभिनेता है। इन तीनों सितारों को एक दूसरे के साथ देखकर लोगों का यही कहना है कि जरूर अब भोजपुरी की गलियों में धमाल मचने वाला है क्योंकि जब भी यह तीनों सितारे एक दूसरे के साथ नजर आते हैं तब कुछ ना कुछ बड़ा जरूर होता है।❤️

image