बड़ी खबर !
मोदी सरकार के कार्यकाल में 51.40 करोड़ लोगों को मिला रोजगार।
स्कॉच ग्रुप ने कहा कि वर्ष 2014-24 के दौरान कुल 51.40 करोड़ रोजगार पैदा हुए हैं।
इनमें 19.79 करोड़ रोजगार शासन-आधारित हस्तक्षेपों की वजह से सृजित हुए हैं।
बाकी 31.61 करोड़ रोजगार में ऋण-आधारित हस्तक्षेपों का योगदान रहा है।
घरेलू शोध संस्थान है स्कॉच ग्रुप।