अकबरनगर, मंगोलपुरी के बाद आज बुलडोज़र देहरादून की अवैध बस्ती में पहुँच चुका है।

अवैध घुसपैठ और जनसंख्या पर अगर काम हो जाए तो यक़ीन मानिए गजवे के हौसले टूट जाएँगे l

अवैध ढाँचे पर बुलडोज़र चलना सही है या ग़लत ????

मेरे हिसाब से तो बिल्कुल सही है और आपके ?????