जंगल के लिए आरक्षित भूमि को दूसरे कार्यों के लिए हस्तांतरण किया जा रहा है। साल 2022-23 में 17,381.88 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली वनभूमि को गैर-वानिकी उद्देश्यों के लिए डायवर्ट (बदलाव) किया गया था। जो 2021-22 में डायवर्ट की गई वन भूमि से 3.5 प्रतिशत अधिक है। इनमें से लगभग 50 प्रतिशत डायवर्जन केवल पांच राज्यों-ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दर्ज हुआ है। डाउन टू अर्थ और सेंटर फॉर साइंस एंंड एनवायरमेंट की सालाना रिपोर्ट स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट इन फिगर्स 2024 में इस पर विस्तार से जानकारी दी गई है
