"मंदिर से हम मुसलमान पालते हैं अपना पेट।"
ये कहना है कश्मीर के मोहम्मद हजाम और मोहम्मद बशीर अहमद का।
क्षीर भवानी मंदिर के बाहर हजारों मुसलमान दुकान लगाकर चलाते हैं अपना घर।
मंदिर के आसपास 700 दुकानें हैं जिसमें 95% मुसलमानों की दुकानें हैं।
कश्मीरी पंडित नरसंहार से पहले यहां हिन्दुओ की दुकानें हुआ करती थी, जिसपर 1990 के बाद मुसलमानों ने कब्जा कर लिया।
फल, फूल, दूध, दही, चुन्नी, खीर, दीपक, अगरबत्ती जैसे पूजन सामग्री बेचते हैं मुस्लिम।
मोहम्मद हजाम और मोहम्मद बशीर 37 साल से बेच रहा है दीपक और फूल।
