47 ث - ترجم

हरियाणा सरकार की इच्छा थी कि डेरा प्रमुख राम रहीम को उनके पिताजी की पुण्यतिथि के आयोजन के लिए इमरजेंसी परोल मिले। सरकार चुनाव आयोग के पास अनुमति लेने गई। क्योंकि राज्य में चुनाव है, 5 तारीख को वोटिंग है! नहीं तो ये काम सरकार खुद कर सकती थी। चुनाव आयोग ने कहा आपको जैसा उचित लगे! इमरजेंसी है तो आप देख लीजिए!
आप भी देख लीजिए!! सरकार और चुनाव आयोग कितना सहृदय हैं! #derasachasauda #ramrahim #haryanaelelction #eci

image