44 ш - перевести

😂...हाय रे इस मोदी ने सब कुछ बेच दिया, सब कुछ बर्बाद कर दिया...
भारत विरोधी गैंग की इसी छातीकूट के बीच...
आपको याद होगा कि आज से पूरे 6 साल पहले HAL के बंगलौर स्थित मुख्यालय में पहुंचकर बहुत #झूठ और नकारात्मकता फैलाई थी कि सरकार ने HAL को बेच दिया है, बंद करने का प्लान कर लिया है, कर्मचारियों का वेतन बंद कर दिया है, ब्ला ब्ला ब्ला....
रा'हुल-गांधी द्वारा फैलाए गए इस झूठ और नकारात्मकता का दुष्प्रभाव यह हुआ कि HAL का शेयर जो 15.10.2018 को ₹390 पर था वह लगभग डेढ़ साल में लगातार गिरकर 15.05.2020 को मात्र ₹250 रुपए का रह गया...
लेकिन उसके बाद लोगों को रा'हुल-गांधी द्वारा फैलाया गया झूठ समझ में आ गया और HAL में सरकार किस तरह के आमूल-चूल सुधार कर रही है, वह स्पष्ट दिखाई देने लगे तो फिर HAL के शेयर ने रफ्तार पकड़ ली और ऐसी रफ्तार पकड़ी कि मात्र साढ़े 4 वर्ष की अवधि में ही उसके शेयर की कीमत 18 गुना बढ़कर 15.10.2024 को 4525 रुपए पर पहुंच गई है.
आपको क्या लगता है रा'हुल-गांधी ने सिर्फ राजनीति करने के लिए के कर्मचारियों को हड़ताल करने के लिए उकसाया था...?
आज न सिर्फ HAL भारतीय को तेजस की सप्लाई दे रहा है बल्कि उसके पास सारे विश्व से तेजस के ऑर्डर की लाइन लगी हुई है और पिछले वित्त वर्ष में उसका मुनाफा बढ़कर 7600 करोड़ रुपए हो गया है. 💪

image