मेरी लेखनी... Manish CHoudhary ✍️
बाड़मेर बालोतरा के 7 विधानसभा क्षेत्र व 1 जैसलमेर थार के तीन जिलों में रविंद्र सिंह भाटी की काफी मजबूत पकड़ है नागौर जोधपुर बीकानेर चूरू अजमेर जयपुर काफी जिलों में थार के साथ-साथ हनुमान बेनीवाल की मजबूत पकड़ है।
एक नेता 24 कैरेट सोना है तो 24 कैरेट सोना बनने की राह पर है दोनों नेताओं के लिए जनता ही सब कुछ है एक संघर्षील है दूसरा संघर्ष की राह पर है एक ही आवाज एक मांग एक रास्ता।
मेरे हिसाब से ये दोनों नेता यदि एक हो जाते हैं तो दोनों को बराबर लाभ है।
यदि पिछले एमपी चुनाव में दोनों की एकता होती दोनों एक होते तो बाड़मेर जैसलमेर में हनुमान जी बेनीवाल यदि उनके प्रचार में आ जाते तो कम से कम डेढ़ लाख वोट उथल-पुथल होते।
