36 w - Translate

महाराष्ट्र की नियोजित हार और झारखंड की शानदार विजय की चर्चाओं के बीच में एक अत्यधिक उल्लेखनीय घटना, आज के दिन भारत के राजनीतिक इतिहास में घटित हुई है। वह है, वायनाड में श्रीमती प्रियंका गांधी जी की शानदार विजय। मैं उस दिन की कल्पना कर रोमांचित हो रहा हूं जब श्रीमती Priyanka Gandhi Vadra, श्री Rahul Gandhi जी के नेतृत्व में विपक्ष की शक्तिशाली पंक्ति को सुशोभित करेंगी और अपनी प्रतिभा, गहन अध्ययन शीलता और जनता के साथ जुड़ाव से अर्जित ज्ञान से भारत की लोकसभा को संबोधित करेंगी।
#प्रियंका जी आपकी जीत महिला शक्ति पुर्न अभ्युदय की जीत है। लोकसभा में आपकी उपस्थिति से " #लड़की हूं लड़ सकती हूं" के उद्घोष को और बुलंदी मिलेगी। आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
#wayanadbyelection #india Indian National Congress

image