आस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड
आस्ट्रेलिया में 12 शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज
खेलपथ संवाद
पर्थ। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया। कोहली का टेस्ट में यह 30वां शतक है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में कोहली का यह दूसरा शतक है। अपनी शतकीय पारी के दौरान कोहली ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली अब मेजबान देश में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 12 शतक लगा दिए हैं।
