35 w - Tradurre

अल्मोड़ा की भावना कांडपाल इंस्टाग्राम पर मचा रही धूम, अब नजर आयी वीडियो गीतों व फिमों में भी,इंस्टाग्रामपर अल्मोड़ा की रहने वाली #भावना_कांडपाल के रिल्स खूब तेजी से वायरल हो रहे हैं!!😍👍
राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली पहाड़ की बेटियां आज उत्तराखंड राज्य की संस्कृति कला को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। खेल, संगीत, शिक्षा हर कोई भी क्षेत्र ऐसा नही है जहाँ पहाड़ की बेटियों का दबदबा कायम न रहा हो। ऐसे ही एक बेटी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं राज्य के अल्मोड़ा जनपद के एक छोटे से गाँव की बेटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रही है। इंस्टाग्राम पर अल्मोड़ा की रहने वाली भावना कांडपाल Bhawana Kandpal के रिल्स खूब तेजी से वायरल हो रहे हैं।
राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में प्रवासी उत्तराखण्डी हैं उन लोगों तक इनकी रिल्स पहुँच रही है। बाहरी राज्यों में रह रहे उत्तराखण्ड के लोग भी भावना कांडपाल के वीडियो को खूब पसंद करते हैं। पहाड़ी संगीत के माध्यम से अपनी संस्कृति को बचा रही है भावना कांडपाल। हम पहले भी जिक्र करते आये हैं कि पहाड़ की बेटियां किसी से कम नही जिस क्षेत्र में कदम रखते हैं वहां अपनी पहचान बना लेते हैं। भावना कांडपाल अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपनी संस्कृति के लिए भी समय निकालती हैं।❣️😍😍

imageimage