34 w - Translate

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की 76 वर्षीय प्रभा देवी ने अपने जुनून से 500 से अधिक पेड़ लगाकर एक हरा-भरा जंगल तैयार कर दिया है। सागवान, बांज, रुद्राक्ष, और केसर जैसे पेड़ उनके जंगल की शोभा बढ़ाते हैं। गाँव से बाहर कभी न जाने वाली प्रभा देवी पर्यावरण संरक्षण का जीता-जागता उदाहरण हैं। उनके लगाए पेड़ न सिर्फ गाँव की जरूरतें पूरी करते हैं, बल्कि आने-जाने वाले बच्चों को भी फल देते हैं। उन्होंने कभी किसी पेड़ को नुकसान नहीं पहुँचाया और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

image